Uttar Pradesh

टूंडला जंक्शन पर चेकिंग अभियान में पकड़े गए आठ अवैध वेंडर

पकड़े गये अवैध वेंडर

प्रयागराज, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित आनंद के नेतृत्व में टूंडला जंक्शन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टूंडला मनोज कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक टूंडला एवं दो टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने मिलकर मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आठ अनाधिकृत वेंडरों को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए पकड़े गए वेंडरो को रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में टूंडला रेलवे स्टेशन पर गुजरने वाली गाड़ियों में एवं खानपान स्टालों पर खानपान व्यवस्थाओं एवं सामग्री को चेक किया गया। यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में मुख्यता खानपान सामग्री पर ओवर चार्जिंग, टॉयलेट की साफ सफाई की समस्याओं का समाधान किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट अतुल यादव के निर्देशन में त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सघन टिकट एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top