RAJASTHAN

बीसलपुर बांध के आठ गेट खुले, बनास नदी का जलस्तर बढ़ा

बीसलपुर बांध

टोंक, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ गया है। शनिवार सुबह सात बजे इस सीजन में पहली बार बांध के आठ गेट खोले गए। इन गेटों से प्रति सेकेंड 96,160 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध के भराव क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में बांध का स्तर 315.50 आरएल मीटर पर बनाए रखने के लिए सभी गेट खोलने पड़े। जिले में शुक्रवार रात से ही रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही, जिससे पिछले चौबीस घंटे में औसतन 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस तरह अब तक जिले में 1162.01 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 173.63 प्रतिशत अधिक है।

गौर करने वाली बात यह है कि इस मानसून सीजन में पहली बार 24 जुलाई को बांध का एक गेट खोला गया था। इसके बाद जैसे-जैसे पानी की आवक बढ़ी, वैसे-वैसे गेटों की संख्या भी बढ़ाई जाती रही। अब तक तीन बार छह गेट खोले जा चुके थे, लेकिन शनिवार को पहली बार आठों गेट खोलकर पानी निकासी शुरू की गई। अब तक बांध की कुल भराव क्षमता 38.703 टीएमसी के मुकाबले 60 टीएमसी से ज्यादा पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है। यानी इस सीजन में डेढ़ गुना से भी ज्यादा पानी की निकासी हो चुकी है। गेट नंबर 7 और 14 को एक-एक मीटर, गेट नंबर 10 और 11 को तीन-तीन मीटर तथा गेट नंबर 8, 9, 12 और 13 को दो-दो मीटर खोला गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top