CRIME

आठ मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के गोलकगंज पुलिस ने जल मार्ग से पहुंचकर नदी के मैदानी इलाकों में अभियान चलाया। अभियान के दौरान आठ मवेशियों को बरामद किया गया। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गोलकगंज थाना प्रभारी देवजीत कलिता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम नदी के रास्ते बर सराईखोला गांव में पहुंचकर एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कियाा। गिरफ्तार पशु तस्कर की पहचान माफिजुल अली के रूप में की गई है।

गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस नदी मार्ग से मइमा चर घुघामारी पहुंची, जहां से आठ मवेशियों को बरामद किया गया। सभी मवेशियों को गंगाधर नदी के रास्ते पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से लाया गया था। पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशु तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाने के चलते पशु तस्कर अब नदी के रास्ते पशुओं की तस्करी कर रहे हैं। बताया गया है कि धुबड़ी से पशुओं को पड़ोसी देश बांग्लादेश भेजने की तस्करों ने योजना बनाई थी।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top