
गुवाहाटी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को जानकारी दी कि राज्य में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दक्षिण सालमारा जिले से आठ बांग्लादेशी नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार वापस भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “अवैध घुसपैठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। बीती रात दक्षिण सालमारा पुलिस ने आठ अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा। असम पुलिस अवैध घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए सतर्क निगरानी बनाए हुए है।”
राज्यभर में अवैध प्रवासियों के खिलाफ असम पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि हाल के महीनों में करीब 350 अवैध घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा गया है।
प्रशासन ने एक बार फिर दोहराया है कि सीमा की निगरानी को और सख्त किया जाएगा तथा बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
