लखनऊ, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद में मड़ियांव थाना अंतर्गत प्रेमनगर काकोली गांव में शनिवार देर रात को जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार जुआरियाें में एक सपा नेता भी शामिल हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने रविवार को बताया कि उपनिरीक्षक नितिन कुमार पुलिस टीम के साथ नौबास्ता पुलिस चौकी के खुदान की ओर गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग प्रेमनगर के काकौली में खाली खेत पर बनी टट्टर की बनी एक झोपड़ी में जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने माैके पर पहुंचकर घेराबंदी करते सभी आराेपिताें काे पकड़ लिया। पुलिस ने जुए की फड़ से ताश की गड्डी 19,220 रुपये बरामद किए हैं।
पकड़े गए जुआरियाें में नौबस्ता निवासी उत्तम दीक्षित, मड़ियाव का बलजीत सिंह, अरविंद जायसवाल, गोपी सिंह, सरबजीत यादव, मनीष कुमार, अमर सिंह और बच्चा यादव हैं। इनमें सरबजीत यादव एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह फैजुल्लागंज वार्ड से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है और उस पर कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। पुलिस का कहना है कि छापे में मौके से कई अनैतिक गतिविधियों की भी जानकारी हाथ लगी है, जिसकी जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
