पानीपत, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने जीटी रोड स्थित लग्जरी होटल के कमरे में जूआ खेल रहे आठ युवकों को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश के पत्ते व दाव पर लगी 24 हजार 400 रूपए की नगदी बरामद हुई है।
समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि समालखा चौकी पुलिस की एक टीम रविवार की शाम गश्त के दौरान समालखा फ्लाई ओवर पूल के नीचे थी। तभी टीम को सूचना मिली की जीटी रोड स्थित लग्जरी होटल के कमरा नंबर 201 में सात/आठ युवक ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे है।
मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर पुलिस टीम तुरंत होटल में पहुंची। होटल के कमरा नंबर 201 का दरवाजा खोलकर देखा सात/आठ युवक ताश पत्तों से जुआ खेलते मिले। पुलिस टीम ने कमरें में जुआ खेल रहे आठ युवकों को काबू किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 24 हजार 400 रूपए कर नगदी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान चुलकाना निवासी सज्जन, मनोज, सुरेश, भीम, जयबीर व पट्टीकल्याणा निवासी संदीप, समालखा सराय मोहल्ला निवासी अशोक व पंजाबी मोहल्ला निवासी आकाश के रूप में हुई। एएसआई अनिल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
