HEADLINES

काकीनाडा में ‘मोंथा’ का असर दिखना शुरू, समुद्र में एक मीटर ऊंची उठ रहीं लहरें, 100 ट्रेनें रद्द

Cyclone Montha: IMD Issues Red Alert for Heavy Rains in Four Telangana Districts

काकीनाडा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात ‘मोंथा’ का यहां के तटीय इलाकों में असर दिखना शुरू हो गया है। काकीनाडा तट पर समुद्र से एक मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं। मंगलवार रात काकीनाडा के निकट तट पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश के आठ जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा बताया है।

राज्य के तटीय जिलों में चक्रवात मोंथा के प्रभाव से भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के परिणामस्र्वरूप विशाखापत्तनम, विजयनगरम, प्रकाशम, श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर, अनंतपुर, चित्तूर और कडप्पा जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना है। आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन एजेंसी के एमडी प्रखर जैन ने कहा कि जैसे-जैसे चक्रवात तट के पास पहुंचेगा, प्रभाव बढ़ता जाएगा। उन्होंने बताया कि चक्रवात पिछले 6 घंटे में 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा। वर्तमान में चेन्नई से 480 किलोमीटर, काकीनाडा से 530 किलोमीटर और विशाखापत्तनम से 560 किलोमीटर दूर केंद्रित है। इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और मंगलवार सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग पहले ही मंगलवार रात तक काकीनाडा के पास तट को पार करेगा। जैन ने कहा कि इस दौरान 90-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

कोनासीमा जिले में बने 120 पुनर्वास केंद्र कोनासीमा कलेक्टर आर. महेश कुमार ने सोमवार का एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि चक्रवात का सामना करने के लिए प्रशासनिक टीम तैयार हैं। जिले के तटीय क्षेत्र के 30 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए 120 पुनर्वास केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुनर्वास केंद्रों में रहने वालों को भोजन और आवास उपलब्ध कराया जाएगा और आज शाम से बच्चों को दूध वितरित किया जाएगा। लोगों को सलाह दी जाती है कि जब तक चक्रवात तट से न गुजर जाए, तब तक वे बाहर न निकलें।

चक्रवात मोंथा के चलते 100 ट्रेनें रद्द

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के चक्रवात मोंथा के चलते रेलवे अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगभग 100 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रवात के प्रभाव के कारण विभिन्न क्षेत्रों के बीच 43 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने घोषणा की है कि विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन के तहत 54 और ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। 27, 28 और 29 अक्टूबर को रद्द इन ट्रेनों की सूची सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी गई। अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांच लें। रद्द ट्रेनों में गोदावरी एक्सप्रेस भी शामिल है, जो आज विशाखापत्तनम से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली थी

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top