HimachalPradesh

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ब्वायज स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

रोहित ठाकुर का स्वागत करते स्कूल के प्राध्यापक

हमीरपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार सुबह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के लिए रवाना होने से पहले शिक्षा मंत्री ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हाेंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने स्कूल परिसर में सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया और विभिन्न समस्याओं की जानकारी भी ली। स्कूल परिसर में पौधारोपण के बाद वह कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के लिए रवाना हो गए।

इस अवसर पर बिलासपुर के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एमआर चौहान, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती, प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top