Jharkhand

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचा

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की फाइल फोटो

रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया। वहां से सोरेन को विधानसभा ले जाया गया।

झारखंड विधानसभा में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, वित्तीय मंत्री राधा कृष्णा किशोर पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, राजसभा सांसद महुआ माझी, लोकसभा सांसद जोबा मांझी, मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान सभी ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी।इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को घाटशिला स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रामदास सोरेन गत दो अगस्त की सुबह अपने आवास के बाथरूम में गिर गए थे। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और ब्रेन में ब्लड क्लॉट भी हो गया था। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया और वहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

तब से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के क्रम में शुक्रवार रात सोरेन का निधन हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top