
कोटा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बोराबास ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में अव्यवस्थाओं को देखकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नाराज़ हो गए। शनिवार सुबह करीब दस बजे जब मंत्री शिविर स्थल पर पहुंचे, तो वहां अधिकांश कुर्सियां खाली मिलीं और केवल तीन-चार विभागों के कर्मचारी ही मौजूद थे। कई अधिकारी पंचायत भवन के अंदर आराम करते मिले।
मंत्री ने मौके की स्थिति देखकर नाराजगी जताई और तुरंत एसडीएम गजेंद्र सिंह को फोन कर फटकार लगाई। इस दौरान मंत्री ने नायब तहसीलदार लेखराज स्वामी से सवाल किया कि क्या शिविर भवन के कमरे में आयोजित करने के निर्देश हैं? जिस पर नायब तहसीलदार ने जवाब दिया कि ग्रामीणों के आने का इंतजार कर रहे थे। मंत्री ने तुरंत उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और उसमें टिप्पणी लिखी कि सुबह 10:27 बजे तक कुछ ही कर्मचारी उपस्थित थे, वो भी कमरे के अंदर बैठे थे। इसके बाद उन्होंने हस्ताक्षर कर समय अंकित किया।
हद तब हो गई जब मंत्री के सामने ही कर्मचारियों ने मंच के पीछे शिविर का बैनर लगाना शुरू कर दिया। मंत्री कुछ देर कुर्सियों पर बैठे रहे और स्थिति को देखते रहे।
मंत्री के आगमन की खबर मिलते ही सरपंच अर्जुन गुंजल, सहायक खंड विकास अधिकारी सत्येंद्र मीणा और ग्राम विकास अधिकारी सौरभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शिविर सुबह 10:37 बजे औपचारिक रूप से शुरू हुआ। शुरुआत में आयुर्वेद विभाग के अधिकारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
मंत्री दिलावर करीब एक घंटे तक शिविर में रुके और स्वयं ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
