Chhattisgarh

कोरबा : मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति से दूरस्थ स्कूलों में पढ़ाई आसान

कोरबा : मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति से दूरस्थ स्कूलों में पढ़ाई आसान
कोरबा : मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति से दूरस्थ स्कूलों में पढ़ाई आसान

कोरबा, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के दूरस्थ अंचलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल रंग ला रही है। डीएमएफ मद से जिले के विभिन्न स्कूलों में कुल 470 मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिनमें 118 लेक्चरर, 109 शिक्षक और 243 सहायक शिक्षक शामिल हैं। इस पहल से अब स्कूलों में न तो शिक्षक की कमी रही और न ही विद्यार्थियों की।

पहले जिन विद्यालयों में विषय शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित होती थी, वहाँ अब नियमित रूप से कक्षाएं संचालित हो रही हैं। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पचरा, कटमोरगा और श्यांग जैसे दूरस्थ गांवों के स्कूलों में अब सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि अब कोई पीरियड खाली नहीं जाता और पढ़ाई पहले से बेहतर हो गई है। वहीं मानदेय शिक्षकों को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार का अवसर मिला है।

डीएमएफ से नियुक्त शिक्षकों को इस सत्र में बढ़ा हुआ मानदेय मिल रहा है। हाई और हायर सेकंडरी स्तर के व्याख्याताओं को 15 हजार, मिडिल स्कूल शिक्षकों को 13 हजार, प्राइमरी स्कूल शिक्षकों को 11 हजार तथा भृत्यों को 8500 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के विद्यालयों में 310 भृत्यों की भी नियुक्ति की गई है।

कलेक्टर के निर्देशन में शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी विद्यालयों की सूची तैयार की थी जहाँ युक्तियुक्तकरण के बाद भी शिक्षकों की कमी बनी हुई थी। इन विद्यालयों में डीएमएफ से मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। इस पहल से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है और जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top