HimachalPradesh

हिमाचल में लेक्चररों को 6वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ाने के निर्देश, शिक्षा निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट

शिमला, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत स्कूल-न्यू लेक्चररों को अब 6वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि लेक्चरर (स्कूल-न्यू) की जिम्मेदारी केवल 11वीं और 12वीं तक सीमित नहीं होगी, बल्कि वे 6वीं से 12वीं तक की सभी कक्षाओं को पढ़ाएंगे।

निदेशालय ने इस बारे में 23 जुलाई 2025 को ही दिशा-निर्देश जारी किए थे। लेकिन यह पाया गया कि कुछ जगहों पर लेक्चरर निर्धारित नियमों के अनुसार सभी कक्षाओं को नहीं पढ़ा रहे हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने अब सभी डिप्टी डायरेक्टर (सेकेंडरी) और स्कूल प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि वे दो दिन के भीतर इसकी अनुपालना रिपोर्ट जमा करें।

आदेश में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई भी लेक्चरर (स्कूल-न्यू) इन नियमों की अनदेखी करता पाया गया तो उसका नाम तुरंत निदेशालय को भेजा जाए, ताकि उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सके।

शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आर एंड पी नियमों के अनुसार लेक्चररों को 6वीं से 12वीं तक पढ़ाना उनकी जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top