Haryana

शिक्षकों की ऑनलाइन टीचर डायरी में लापरवाही, शिक्षा निदेशक ने लगाई फटकार

चंडीगढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा शिक्षा विभाग ने पांच महीने पहले शिक्षकों के लिए ऑनलाइन टीचर डायरी शुरू की थी, लेकिन शिक्षक इसे भरने में लापरवाही बरत रहे हैं। इस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताते हुए गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) को पत्र जारी कर फटकार लगाई।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि आनलाइन टीचर डायरी नियमित रूप से भरी जाए। इसको लेकर विद्यालय मुखियाओं को निर्देश दिए जाएं कि वे अध्यापकों से नियमित रूप से टीचर डायरी भरवाएं।

दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से 8 अप्रैल और 16 अप्रैल को पत्र जारी कर एमआईएस पोर्टल के माध्यम से टीचर डायरी भरने के निर्देश जारी किए गए थे। पांच माह बीतने के बाद भी शिक्षक आनलाइन टीचर डायरी भरने को लेकर उदासीनता दिखा रहे हैं। टीचरों की लापरवाही और उदासीनता पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक से संज्ञान लेते हुए डीईओ और डीईईओ को कड़ी हिदायत जारी की है कि एमआईएस पोर्टल पर आनलाइन टीचर डायरी जो शिक्षक नहीं भर रहे हैं, उनसे भरवाना शुरू किया जाए।

आनलाइन टीचर डायरी में शिक्षकों को अपनी दैनिक दिनचर्या के साथ रोजाना किस कक्षा में क्या पढ़ाया, कितना पाठ हुआ, इसका पूरा विवरण देना अनिवार्य है। अगर कोई शिक्षक छुट्टी, मेडिकल लीव, ट्रेनिंग, चुनावी ड्यूटी पर है तो उसका विवरण दर्ज करना अनिवार्य है।

निदेशालय की ओर से स्पष्ट हिदायत जारी की गई थी कि डायरी में जो भी लिखा जाए, वह स्पष्ट, सटीक और सही होना चाहिए ताकि कभी भी निरीक्षण में समस्या न आए। शिक्षक हर 10 दिन में अपनी डायरी को सबमिट करेंगे, लेकिन अगर कोई तकनीकी कारण है तो थोड़ी देर से भी कर सकते हैं। हेडमास्टर/प्रिंसिपल डायरी की जांच करके एमआईएस पोर्टल पर मंजूरी देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top