Haryana

टीचर ट्रांसफर ड्राइव पर स्थिति स्पष्ट करे शिक्षा विभाग : संदीप खोखर

हसला के राज्य सचिव संदीप खोखर

-हसला ने की ट्रांसफर ड्राइव चलाने की मांग

चंडीगढ़, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से टीचर ट्रांसफर ड्राइव पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। हसला के राज्य सचिव संदीप खोखरने रविवार को जारी बयान में कहा कि ऑनलाइन अध्यापक स्थानांतरण नीति के अनुसार हर वर्ष सत्र के प्रारंभ में ही तबादले किए जाने थे, लेकिन कभी भी सत्र के प्रारंभ में विभाग तबादले नहीं कर पाया है। अध्यापक स्थानांतरण नीति के द्वारा वर्ष 2016 में पहली बार तबादले ऑनलाइन किए गए थे, जिसमें जेबीटी से लेकर पीजीटी तक सभी वर्गों के तबादले करने में विभाग कामयाब रहा। उसके बाद 2017 और 2019 में भी जेबीटी को छोड़कर बाकि वर्गों के तबादले किए। अगस्त 2022 में शिक्षा विभाग के द्वारा अंतिम बार ऑनलाइन स्थानांतरण किए गए थे, जिसमें अतिथि अध्यापकों के दूर-दूर चले जाने और सही ढंग से वर्गीकरण न होने के कारण किसी स्कूल में एक विषय के अध्यापक ज्यादा पहुंच गए। किसी स्कूल में उस विषय का एक भी अध्यापक नहीं पहुंच पाया जिसके कारण स्कूलों में अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी। दिसंबर 2022 में हजारों शिक्षकों को खाली जगह पर प्रतिनयुक्ति पर भेजा गया जो आज तक प्रतिनियुक्ति पर ही चल रहे हैं। अध्यापकों की डेप्युटेशन की अवधि सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई इस वर्ष विभाग के द्वारा जनवरी महीने में ही ट्रांसफर की तैयारी शुरू कर दी थी और 31 मार्च तक ट्रांसफर करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने अप्रैल के महीने में ट्रांसफर करने का वादा किया था जबकि अब जुलाई और अगस्त माह भी बीत चुका है लेकिन अभी तक न तो ट्रांसफर ड्राइव शुरू हो पाया है।—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top