Chhattisgarh

शिक्षा विभाग ने बाढ़ प्रभावित पारापुर के बच्चों को राहत सामग्री प्रदान की

शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को राहत सामग्री प्रदान की गई

जगदलपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश और उसके कारण आई बाढ़ से प्रभावित हुए लोहंडीगुड़ा तहसील के ग्राम पारापुर में आज मंगलवार काे प्राथमिक शाला घसीया पारा के बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा राहत सामग्री प्रदान की गई । बाढ़ के कारण अपनी आवश्यक वस्तुएं खो चुके इन बच्चों के चेहरों पर स्कूल बैग, कॉपी, पेन और अन्य उपयोगी सामान पाकर मुस्कान लौट आई। इस पहल के तहत बाढ़ प्रभावित बच्चों को स्कूल बैग के साथ-साथ कॉपी और पेन जैसे शैक्षिक सामग्री भी दी गई, ताकि उनकी पढ़ाई फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके। इसके अलावा, उन्हें थाली, ग्लास और कटोरी जैसे आवश्यक बर्तन भी दिए गए, जो बाढ़ के दौरान खराब हो गए थे या बह गए थे। यह राहत सामग्री बच्चों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी मदद साबित हुई है, क्योंकि बाढ़ ने उनके जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। इस प्रयास से न केवल बच्चों को जरूरी सामान मिला, बल्कि उन्हें यह भी अहसास हुआ कि संकट की इस घड़ी में वे अकेले नहीं हैं। शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्य को अंजाम देते हुए कहा गया कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था, कि बाढ़ के कारण बच्चों की शिक्षा पर कोई असर न पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top