Uttar Pradesh

करंट लगने से शिक्षा विभाग कर्मी की मौत

करंट लगने से शिक्षा विभाग कर्मी की मौत

हाथरस, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के गांव नगला कली में एक दु:खद घटना सामने आई। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 45 वर्षीय विजय कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। विजय कुमार गांव दत्तावास के विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थे।

आज सुबह वह अपने घर पर कूलर का प्लग लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। करंट लगने के बाद वह कुछ देर तक प्लग के साथ खड़े रहे। पत्नी ने जब यह देखा तो बिजली की लाइन काटी। इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय हाथरस ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ अमित पाठक के अनुसार, अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने केवल पोस्टमॉर्टम के लिए अनुरोध किया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में मास्टर जी के नाम से प्रसिद्ध विजय कुमार अपने पीछे पत्नी और एक पुत्री एवं एक पुत्र को छोड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top