Uttar Pradesh

पानी के धोखे में तेजाब पीने से शिक्षा विभाग के लिपिक की मौत

मृतक का फाइल फोटो

झांसी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र के डडियापुरा स्थित बालाजीपुरम कॉलोनी में पानी के धोखे में तेजाब पीने से शिक्षा विभाग के लिपिक अरविंद सिंह बुंदेला की मौत हो गई।

उनके बेटे ने बताया कि पिता नींद में पानी पीने गए थे। बोतल में पानी समझकर तेजाब पी गए। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर आया। यहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। मौत के बाद घर में मातम का माहौल है।

अरविंद सिंह (47) पुत्र करण सिंह बुंदेला बालाजीपुरम कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। उनका पैतृक गांव ललितपुर के तालबेहट थाना क्षेत्र का पवा गांव है। बेटे तरुण बुंदेला ने बताया कि पिता अरविंद सिंह शिक्षा विभाग में लिपिक थे। फिलहाल उनकी पोस्टिंग अमरा (अम्मरगढ़) के महंत रामेश्वरदास इंटर कॉलेज में थी।

सुबह करीब 4 बजे पिता की नींद खुली तो वे पानी पीने के लिए गए। वॉसिंग मशीन पर रखी बोतल में पानी समझकर पिता ने तेजाब पी लिया। इससे उनको जलन होने लगी और तबीयत बिगड़ने लगी। तब वे मेरे कमरे में आए और मुझे जगाया। मैं उनको प्राइवेट हॉस्पीटल में ले गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। पत्नी और बेटी का रो रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top