HimachalPradesh

शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : केवल सिंह पठानिया

शिलान्यास करते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को नागरिक अस्पताल शाहपुर परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 12 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा नया नागरिक अस्पताल भवन शीघ्र ही लोकार्पित कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बनने वाला यह नया भवन अगले दो से तीन महीनों में तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में शिमला के चमियाणा और टांडा में रॉबोटिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक सुविधा शुरू की गई है।

पठानिया ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में शाहपुर अस्पताल में विभिन्न उपकरणों की खरीद एवं विकास कार्यों पर लगभग 5 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। वर्तमान में अस्पताल में 16 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नए भवन में शिफ्ट होने के बाद यहां डायलिसिस की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी तथा शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित की जाएगी ताकि लोगों को नजदीक ही जांच की सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर उन्होंने धारकण्डी के खरीडी गांव के जीवन कुमार, जिनका घर बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था, को 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इसके अतिरिक्त अस्पताल के लिए इनवर्टर, व्हीलचेयर, पंखे, बेड व बेंच आदि दान करने वाले दानी सज्जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नम्बर 6 का दौरा कर सुनी समस्याएं

उन्होंने बताया कि बीते ढाई वर्षों में इस वार्ड में 64 लाख रुपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई है। वार्ड में बनने वाले महत्वपूर्ण रास्ते का टेंडर हो चुका है और इसका कार्य जल्द आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्राथमिकता के आधार पर तीन-चार सोलर लाइटें जल्द लगवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त 10-12 परिवारों को हैंडपंप से पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top