Madhya Pradesh

ई़डी की भोपाल में बड़ी कार्रवाई, रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

ई़डी का लोगो

भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया है। ईडी ने पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई रंजीत ऑटोमोबाइल्स द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा से लिए गए 34.36 करोड़ की कैश क्रेडिट लिमिट में धोखाधड़ी की शिकायत के बाद की है।

ईडी के अनुसार, भोपाल में रंजीत ऑटोमोबाइल्स के संचालकों ने बैंक ऑफ बड़ौदा से व्यापार के लिए 34 करोड़ 36 लाख की क्रेडिट लिमिट बनवाई थी। इसके जरिए फर्म ने लोन लेकर उसे व्यापार में लगाने के बजाय अन्य कामों में खर्च कर दिया था। इस मामले में दर्ज शिकायत की जांच के बाद रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ की जिस प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। वह संपत्ति मिसरोद इलाके में नेशनल हाईवे नंबर 12 पर स्थित है।

डीआरआई ने युवक को हिरासत में लियाइधर, मंगलवार को ही राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भोपाल के लालघाटी इलाके में एक युवक को हिरासत में लिया है। जगदीश नाम के इस व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। डीआरआई को मुख्यालय से इस व्यक्ति के बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन और उसके लिंक तस्करों से होने के इनपुट मिले थे। इस मामले में डीआरआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top