HEADLINES

अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में शिखर धवन से पूछताछ करेगी ईडी

ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले की चल रही जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कुछ दिन पहले ही ईडी ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से पूछताछ की थी।सूत्रों ने बताया कि धवन को इस अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह मामला 1एक्स-बीईट नामक ऐप से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि धवन सुबह 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचे हैं। कुछ ही देर में उनसे पूछताछ होगी।ईडी अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े ऐसे कई मामलों की जांच कर रही है जिन पर निवेशकों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी कर चोरी का आरोप है। उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में वास्तविक धन आधारित ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top