West Bengal

अवैध बेटिंग ऐप्स मामले में ईडी ने बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा को भेजा समन

अंकुश हाजरा

कोलकाता, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोकप्रिय बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा को अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स के प्रचार में संलिप्तता के आरोपों पर समन जारी किया है। उन्हें 16 सितम्बर को साल्ट लेक स्थित ईडी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, बेटिंग कंपनियां बड़े फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने ऐप और वेबसाइट को प्रमोट करती हैं। इस तरह के विज्ञापन से आम जनता प्रभावित होती है। आरोप है कि इस प्रचार के बदले सितारों को मोटी रकम दी गई, जिससे करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन हुआ। माना जा रहा है कि इन पैसों को हवाला के जरिए इधर-उधर किया गया ताकि जांच एजेंसियों की नजर से बचा जा सके।

अंकुश हाजरा इस मामले में ईडी की जांच का सामना करने वाले पहले बंगाली अभिनेता हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस समन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म के कई बड़े नाम जैसे विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर हरभजन सिंह व सुरेश रैना जांच एजेंसियों की रडार पर आ चुके हैं। पिछले वर्ष हरभजन और रैना ने ईडी के सामने अपने बयान दर्ज भी कराए थे।

एजेंसी का मानना है कि इन बेटिंग ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई हुई है और अब कई सितारों को कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में अब अंकुश हाजरा से भी पूछताछ की जाएगी।—————————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top