Jammu & Kashmir

ईडी श्रीनगर ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मुख्य अभियंता, पीएचई और चार अन्य के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की

श्रीनगर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता और चार अन्य के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में अभियोजन शिकायत दर्ज की।

प्रवर्तन निदेशालय श्रीनगर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी), कश्मीर के तत्कालीन मुख्य अभियंता गुलाम मोहम्मद भट और चार अन्य के खिलाफ विशेष न्यायालय (पीएमएलए), श्रीनगर में अभियोजन शिकायत दर्ज की है।

अन्य व्यक्तियों में रजनीश बल, मोहम्मद अमीन वानी, निसार अहमद भट और मेसर्स बाबा एंटरप्राइजेज के भागीदार इमरान बाबा शामिल हैं।

सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। अदालत ने आरोपियों को पूर्व-संज्ञान नोटिस जारी किया ह

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top