HEADLINES

ईडी की हवाला कारोबारियों के खिलाफ दिल्ली, गोवा में कई ठिकानों पर छापेमारी

ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुबई में ‘अघोषित’ संपत्ति रखने वाले भारतीयों के खिलाफ एक जांच के तहत शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली और गोवा में हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय इकाई दुबई में भारतीयों की अघोषित संपत्तियों के संबंध में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत हवाला कारोबारियों के दिल्ली और गोवा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही है, जो फिलहाल जारी है। दिल्ली और गोवा में संबंधित पुलिस बलों के साथ निकट समन्वय में संदिग्ध हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ विशेष सूचना के आधार पर सुबह से ही छापेमारी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर