
रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के कांके अचल अंतर्गत जमीन की हेराफेरी मामले में शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी बुधवार को समाप्त हो गयी। ईडी की दो दिन चली इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नकदी, दस्तावेज और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये नकद, जमीन की ख़रीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज, डीजिटल डिवाइस और पैसों के लेनदेन से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं।
दरअसल, ईडी ने 23 सितंबर को दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कांके रिसोर्ट के बीके सिंह, दुर्गा डेवलपर के संचालक अनिल झा और गुंजन सिंह से जुड़े लोगों के रांची में छह और दिल्ली के तीन समेत कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी के दौरान बीके सिंह और उससे संबंधित लोगों के ठिकानों के कुल 60 लाख रुपये नकद जब्त किये गये। इसके अलावा जमीन के कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि कांके अंचल के दस्तावेज में हेराफेरी कर आदिवासियों की जमीन, गैर आदिवासियों को बेचने के आरोप में इससे पहले कमलेश कुमार सिंह सहित कांके के अंचल अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है। आरोपित अंचल अधिकारियों में से जयकुमार राम की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कमलेश सिंह इस मामले में न्यायिक हिरासत में है। पूर्व में कमलेश सिंह के ठिकाने पर छापेमारी में एक करोड़ रुपये और रायफल के जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
