HEADLINES

कोलकाता समेत कई जिलों में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, बालू तस्करी मामले की जांच तेज

ईडी

कोलकाता, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में बालू तस्करी के मामलों की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार सुबह एक बार फिर बड़ा अभियान चलाया। ईडी अधिकारियों ने तड़के कोलकाता, झाड़ग्राम, आसनसोल समेत राज्य के कुल 7 स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की। बताया गया है कि कोलकाता के बेंटिंग स्ट्रीट, झाड़ग्राम के लालगढ़ और गोपीवल्लभपुर तथा आसनसोल के मुरगाशोल क्षेत्र में ईडी की टीमें पहुंची हैं।

सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई बालू तस्करी से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच के तहत की जा रही है। पिछले महीने भी ईडी ने झाड़ग्राम के गोपीवल्लभपुर इलाके में शेख जहिरुल शेख नामक व्यक्ति के घर छापा मारा था। स्थानीय लोगों ने बताया था कि वह पहले ग्राम पुलिस में कार्यरत था लेकिन बाद में नौकरी छोड़ कर बालू के कारोबार में उतर गया और देखते ही देखते उसकी संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई।

उस छापेमारी के करीब एक महीने बाद ईडी का यह नया अभियान शुरू हुआ है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में जारी अवैध बालू कारोबार की गहराई तक जांच से जुड़ी है।

गौरतलब है कि हाल ही में ईडी ने नगर निकायों में भर्ती घोटाले की जांच में भी सक्रियता दिखाई थी। उस समय एजेंसी ने राज्य के मंत्री सुजीत बसु के सॉल्टलेक स्थित कार्यालय सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

राज्य में ईडी की लगातार होती कार्रवाइयों से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। एजेंसी का कहना है कि यह छापेमारी केवल अवैध लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की जा रही है, जिसमें कई कारोबारी और प्रभावशाली लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।

—-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top