HEADLINES

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक सतीश सैल के आवास पर ईडी का छापा

Satish

कैरावर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के आवास पर छापा मारा है। 24 से ज्यादा ईडी अधिकारियों ने घर पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की है। विधानसभा सत्र चलने के कारण विधायक सतीश सैल और उनका परिवार बेंगलुरु में हैं।

अवैध अयस्क तस्करी के एक मामले में जेल की सजा काट चुके विधायक सैल को मल्लिकार्जुन शिपिंग कंपनी के जरिए बेलेकेरी बंदरगाह से विदेशों में अवैध अयस्क तस्करी के एक मामले में दोषी ठहराया गया था। सेवानिवृत्त लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े के नेतृत्व वाली एक टीम की एक शिकायत के आधार पर जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने पिछले अक्टूबर में सतीश सैल को सात साल की जेल और 44 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। सैल ने न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी। अपील पर विचार करते हुए न्यायालय ने सजा निलंबित कर दी और जामानत देते हुए जुर्माने की राशि का 25 फीसद जमा करने का निर्देश दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top