HEADLINES

मुंबई में 8 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, ड्रग तस्करी नेटवर्क में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला

फाईल फोटो: प्रवर्तन निदेशालय

मुंबई, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को ड्रग तस्करी मामले में मुंबई में 8 जगहों पर छापेमारी की है।

इस छापेमारी का अधिकृत ब्योरा ईडी की ओर नहीं दिया गया है।

ईडी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ईडी की टीम ने आज ड्रग तस्कर फैसल जावेद शेख और उसकी सहयोगी अल्फिया फैसल शेख सहित अन्य तस्करों से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी शुरु की है। कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जाँच के सिलसिले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत यह छापेमारी की गई है।

ईडी के सूत्रों के अनुसार अब तक छापेमारी में पता चला है कि ड्रग तस्कर फैजल जावेद शेख अपने सप्लायर सलीम डोला के माध्यम से बड़ी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग एमडी (मेफेड्रोन) खरीद रहा था, जो कुख्यात ड्रग किंगपिन है। कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों को लंबे समय से उसकी तलाश थी। हालांकि ईडी ने इस संबंध में अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top