HEADLINES

ईडी ने अभिनेता दुलकर सलमान समेत 17 लोगों के ठिकानों पर की छापेमारी

प्रवर्तन विभाग ने मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान के चेन्नई स्थित घर पर छापा मारा!

चेन्नई, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को केरल और तमिलनाडु में 17 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। इन छापों में मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता ममूटी, उनके बेटे दुलकर सलमान, अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन और अमित चकलक्कल के घर शामिल हैं। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन से जुड़ी हुई है।

ईडी ने ममूटी के एलमकुलम स्थित घर पर छापेमारी की, जबकि उनके बेटे सलमान दुलकर के कोच्चि और चेन्नई वाले घर पर छापा मारा। पृथ्वीराज के घर और अमित के कदवंथरा स्थित घर पर भी छापे मारे गए। इसके साथ ही तमिलनाडु और केरल के अगल-अलग पांच जिलों के कार डीलरों के घरों पर भी ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की गयी।

ईडी की टीम कोयंबटूर, कोट्टायम, मलप्पुरम, कोझिकोड और एर्नाकुलम में प्रमुख हस्तियों और व्यापारियों सहित कुल 17 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आधाकीरिक सूत्रों के अनुसार, ईडी को जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोग भूटान और नेपाल के रास्ते महंगी कारें भारत में अवैध तरीके से ला रहे हैं। इनमें टोयोटा लैंड क्रूजर और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं।

दरअसल, मलयालम फिल्म उद्योग के शीर्ष अभिनेता ममूटी का चेन्नई के राजा अन्नामलाईपुरम में एक घर है। ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान समय-समय पर इस घर में आते-जाते हैं। ईडी ने जब छापेमारी की उस वक्त उनमें से कोई भी इस समय अपने चेन्नई स्थित घर पर नहीं था। प्रवर्तन विभाग के अधिकारी आज सुबह वहां पहुंचे और अपने कर्मचारियों से घर का दरवाजा खुलवाया कर छापेमारी की।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने केरल स्थित ममूटी के घर और उनके बेटे दुलकर सलमान के घर पर छापेमारी की थी। ऐसी शिकायतें आईं हैं कि दुलकर सलमान ने भूटान में नीलाम हुई लग्ज़री कारें खरीदीं, बिना उचित कर चुकाए उनका कम मूल्यांकन किया और फिर उन्हें भारत में पंजीकृत कराकर बेच दिया। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में छापेमारी की।

—————

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top