BUSINESS

ईडी का 900 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी मामले में दिल्‍ली के 5 ठिकानों पर छापा

ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

– चीनी नागरिक से जुड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में की गई है छापेमारी

नई दिल्ली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 900 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्‍ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली में पांच ठिकानों पर छापेमारी की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने एक चीनी नागरिक और कुछ अन्य लोगों द्वारा कथित तौर पर 900 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी किए जाने से जुड़े मामले की जांच के तहत दिल्ली में कई स्थानों पर तलाशी ली है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस धोखाधड़ी की जांच के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक मामला भी दर्ज किया है।

सूत्रों ने बताया कि जांच अधिकारी शिनदाई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ जांच के सिलसिले में दिल्ली में 5 ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। आरोप लगाया गया है कि आम जनता को निवेश के नाम पर धोखा दिया गया था और फंड को पूर्ण रूप से मनी चेंजर्स (एफएफएमसी) का उपयोग करके लूटा गया था। इस मामले में एक चीनी नागरिक और कुछ अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है, जहां अपराध की आय करीब 903 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top