Jharkhand

बोकारो जिले के तेतुलिया जमीन घोटाला मामले में दो आरोपितों से जेल में ईडी की पूछताछ

फाइल फोटो जेल

रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में हुए जमीन घोटाले के आरोपित इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से सोमवार से बिरसा मुंडा जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी को पीएमएलए अदालत ने हुसैन बंधुओं से पूछताछ के लिए 28 से 30 जुलाई तक का समय दिया है।

पीएमएलए अदालत के आदेश पर ईडी अधिकारियों की एक टीम आज बिरसा मुंडा जेल पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूछताछ शुरू की। दोनों आरोपित फिलहाल जेल में बंद हैं।

दरअसल, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) पहले से इस लगभग 107 एकड़ वन भूमि घोटाले की जांच कर रही है। लेकिन ईडी ने भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दोनों को आरोपित बनाया है।

उल्लेखनीय है कि पीएमएलए अदालत ने ईडी को इससे पहले पूछताछ के लिए एक दिन का समय दिया था। लेकिन अदालत की ओर से दिया गया समय पर्याप्त नहीं होने की वजह से ईडी ने अदालत में दोबारा आवेदन दिया था।

ईडी के आनेदन में कहा गया कि मामले की जांच के दौरान मिले पैसों के अवैध लेन-देन से संबंधित सबूत के आधार पर दोनों आरोपितों से पूछताछ और उनका बयान दर्ज करना जरूरी है। इसके बाद अदालत ने दोनों आरोपितों से 28 जुलाई से तीन दिनों तक जेल में पूछताछ की अनुमति दी। साथ ही पूछताछ के दौरान आरोपितों को दिन में एक बार अपने वकील से 15 मिनट के लिए मिलने की भी अनुमति दी गई है।

दोनों आरोपितों को आदालत के आदेश पर सीआईडी ने 12 जुलाई को जेल भेज दिया था। तबसे दोनों रांची के बिरसा मुंडा कारागार (जेल) में बंद है।

———–

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top