
लखनऊ, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध धर्मांतरण के मामले में बलरामपुर जिले से गिरफ्तार मुख्य आरोपित जमालुद्दीन उर्फ छांगुर काे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी की मांग पर काेर्ट ने पूछताछ के लिए छांगुर काे पांच दिन की कस्टडी रिमांड पर दिया है।
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक अवैध धर्मांतरण में गिरफ्तार छांगुर के खिलाफ जांच में पता चला है कि इस काम के लिए छांगुर काे विदेशाें से पैसे भेजे जाते थे। इसके बाद ईडी ने मामले का संज्ञान लेकर बीते दिनाें बलरामपुर जनपद समेत 15 जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी। कार्रवाई के दाैरान ईडी के हाथ महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य लगे, जाे विदेशाें से फंडिंग की ओर इशारा कर रहे थे। फिर ईडी ने मनी लॉड्रिंग के तहत केस दर्ज इस मामले की छानबीन शुरू कर दी।
ईडी ने छांगुर को भारी सुरक्षा के बीच सोमवार दोपहर को बलरामपुर में स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी ने छांगुर से पूछताछ के लिए काेर्ट से 14 दिन का कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की थी। काेर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद पांच दिन की कस्टडी रिमांड स्वीकार कर ली है। अब ईडी उसे अपनी हिरासत में लेकर यह जानने का प्रयास करेगी कि धर्मांतरण मामले में उसे कौन और कहां से फंडिंग हाे रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
