
गुरुग्राम, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अपने गानों में सांपों का इस्तेमाल कर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने के आरोपों में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को विशेष पीएमएलए अदालत गुरुग्राम में चार्जशीट दाखिल कर दी। चंडीगढ़ की म्यूजिक कंपनी स्काई डिजिटल को सह-आरोपी बनाया गया।
अब ईडी ने पीएमएलए अदालत में दाखिल किए गए आरोप पत्र में कहा है कि स्काई डिजिटल कंपनी इस गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त थी। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि इस गतिविधि से की गई कमाई को प्रॉपर्टी में निवेश किया गया था। इसे देखते हुए ईडी ने उनकी 55 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की है।
पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्य सौरभ गुप्ता ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि फेमस हस्तियों द्वारा जीव-जंतुओं का के इस तरह से गलत इस्तेमाल से समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद एवं पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स में काम करने वाले गौरव गुप्ता नामक व्यक्ति ने नोएडा पुलिस में दो नवंबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी कि एल्विश यादव व फाजिलपुरिया सांपों का गीतों में और पार्टी में अवैध तरीके से प्रयोग करते हैं। इस मामले में जांच करके 17 मार्च 2023 को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया था।
—-
(Udaipur Kiran)
