HEADLINES

झारखंड के तेतुलिया भूमि घोटाले में ईडी इजहार और अख्तर हुसैन से 23 जुलाई को जेल में करेगी पूछताछ

फ़ाइल फ़ोटो बिरसा मुंडा

रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के बोकारो जिला के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद-बिक्री किए जाने के मामले की जांच ईडी ने शुरू कर दी है।

ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 6/2025 दर्ज कर लिया है और इस केस के सीआईडी के हाथों गिरफ्तार किंगपिन इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से जेल में 23 जुलाई बुधवार को पूछताछ करेगी। ईडी ने इसके लिए पीएमएलए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों से पूछताछ के लिए ईडी को अनुमति प्रदान की है।

सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर जांच शुरू की है। ईडी ने भी इसी मूल एफआईआर को टेकओवर किया है। गत 12 जुलाई को सीआईडी ने इस भूमि की खरीद-बिक्री में शामिल इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top