BUSINESS

ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली 01 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को 17 हजार करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनको 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने अनिल अंबानी को भेजे गए समन में नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है, क्योंकि मामला यहीं दर्ज किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये जाएंगे।

अनिल अंबानी को यह समन पिछले हफ्ते केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से उनके व्यावसायिक समूह की कई कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी के बाद जारी किया गया है। 24 जुलाई को शुरू हुई ईडी की यह छापेमारी तीन दिनों तक मुंबई में 35 से अधिक ठिकानों पर चली थी, जिनमें 50 कंपनियां और 25 लोग शामिल थे, इनमें अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के कई अधिकारी भी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top