Punjab

ईडी ने पंजाब में 30 करोड़ की 44 संपत्तियों को किया अटैच

– खनन मामले में की बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब में 44 अचल संपत्तियों को अटैच किया है। इनमें 85 एकड़ से अधिक किसानी जमीन शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई ईडी की गुरुग्राम शाखा ने की है।

ईडी की गुरुग्राम इकाई द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ये संपत्तियां लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर, शहीद भगत सिंह नगर और पंजाब के अन्य जिलों में स्थित हैं। जिन लोगों की संपत्तियां अटैच की गई हैं, उनमें कुलदीप सिंह मक्कड़, अंगद सिंह मक्कड़, पुनीत सिंह मक्कड़ और उनकी व्यावसायिक कंपनियां शामिल हैं।

यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम के तहत की गई है। ईडी ने बताया कि मक्कड़ परिवार और उनकी कंपनियां अवैध खनन के जरिए बड़े पैमाने पर धन इक्कठा करने और उसे विभिन्न अचल संपत्तियों में निवेश करने में शामिल पाई गईं। इन संपत्तियों को अब जब्त कर लिया गया है ताकि आगे की जांच में इन्हें इस्तेमाल किया जा सके। ईडी के अनुसार इस मामले में अब तक कुल 152 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। एजेंसी का कहना है कि अवैध खनन से जुड़े ऐसे नेटवर्क न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि सरकार को होने वाले राजस्व का भी भारी नुकसान करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top