HEADLINES

प्राकृतिक संसाधनों का सही तरीके से दोहन होने पर पूर्वोत्तर बन सकता है आर्थिक हब : हिमंत

गुवाहाटी: सोनापुर स्थित मेफेयर रिज़ॉर्ट में शुक्रवार को शुरू दो दिवसीय द्वितीय उत्तर-पूर्व खनन और खनिज मंत्री सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय राज्य मंत्री (खनन) सतीश चंद्र दुबे आदि की तस्वीर।
गुवाहाटी: सोनापुर स्थित मेफेयर रिज़ॉर्ट में शुक्रवार को शुरू दो दिवसीय द्वितीय उत्तर-पूर्व खनन और खनिज मंत्री सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय राज्य मंत्री (खनन) सतीश चंद्र दुबे आदि की तस्वीर।

गुवाहाटी, 27 जून (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के सोनापुर स्थित मेफेयर रिज़ॉर्ट में शुक्रवार को दो दिवसीय द्वितीय उत्तर-पूर्व खनन और खनिज मंत्री सम्मेलन की शुरुआत हुई। भारत सरकार के खान मंत्रालय की पहल पर आयोजित इस सम्मेलन में खनन क्षेत्र में स्थायित्व और पूर्वोत्तर के विकास पर मंथन हो रहा है।

इस अवसर पर केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय राज्य मंत्री (खनन) सतीश चंद्र दुबे तथा असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा शामिल हुए। सम्मेलन का विषय बहनक्षम खनन के ज़रिए उत्तर-पूर्व का सशक्तिकरण है।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने अपने भाषण में कहा कि “उत्तर-पूर्व और विशेषकर असम की खनिज संपदा का ऐतिहासिक महत्व है। यदि हम इन संसाधनों का सही तरीके से दोहन करें, तो यह क्षेत्र देश का आर्थिक हब बन सकता है।” उन्होंने कहा, “राज्यों को केंद्र सरकार का सहयोग करते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे। सिर्फ दूसरों पर निर्भर रहकर विकास संभव नहीं है।”

सम्मेलन में पूर्वोत्तर राज्यों के खनन और खनिज विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए। यह सम्मेलन शनिवार को भी जारी रहेगा जिसमें टिकाऊ खनन नीतियों, निवेश संभावनाओं और राज्यों के बीच समन्वय पर विस्तार से चर्चा होगी।

————-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top