Uttar Pradesh

ईको कार ने मोपेड को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, चालक फरार

औरैया, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ईको कार ने सामने से आ रहे मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोपेड सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान 50 वर्षीय रामप्रकाश पाल और शहीम अली के रूप में हुई है। रामप्रकाश काकोर कस्बे की एक बेकरी में कार्यरत थे जबकि शहीम अली औरैया शहर में लकड़ी की दुकान पर काम करते थे। दोनों शनिवार की देर शाम मोपेड से अपने गांव लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ईको कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की नंबर प्लेट टूटकर मौके पर गिर गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंच गए। उनके बीच कोहराम मच गया। दोनों मृतक कानपुर देहात जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top