Bihar

ईसीआई के ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी और चुनाव संचालन की तैयारी हुई मजबूत

बैठक करते

गोपालगंज, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, एडीएम राजस्व राजेश्वरी पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय, सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारी की सहभागिता रही।

प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य चुनाव की घोषणा से लेकर मतगणना एवं परिणाम घोषणा तक की पूरी प्रक्रिया की गहन समझ विकसित करना था। प्रशिक्षण में निर्वाचन से जुड़ी चुनौतियों एवं उनकी समाधान विधियों पर तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी दी गई, जिससे आगामी चुनावों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित हो सके। सत्र के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई, जिसमें निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, ईवीएम एवं वीवीपैट का संचालन एवं प्रबंधन, एसवीईईपी कार्यक्रम, मतदाताओं में जागरूकता एवं भागीदारी बढ़ाने की रणनीति डीई एमपी, जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना,फेक न्यूज और पेड न्यूज की पहचान एवं नियंत्रण मतदान की पूर्व तैयारी, मतगणना प्रक्रिया एवं परिणाम घोषणा की पारदर्शी विधि प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अधिकारियों को न केवल नियम कायदों की जानकारी दी, बल्कि प्रायोगिक अभ्यास भी कराया।

अधिकारियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान कर उन्हें व्यवहारिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाया गया। विशेष रूप से, निर्वाचन प्रक्रिया में आईटी एप्लीकेशनों की भूमिका पर भी फोकस किया गया। इलेक्ट्रॉ निक नामांकन एवं परिणाम प्रणाली, सुविधा पोर्टल नामांकन, अनुमति व विभिन्न चुनावी आवेदन हेतु, सी-विजिल नागरिक सतर्कता एप, मतदाताओं को आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने की सुविधा देता है।

प्रशिक्षण के समापन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण अधिकारियों की दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिले के सभी पदाधिकारी इस प्रशिक्षण से मिली जानकारी का उपयोग आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने में करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra

Most Popular

To Top