HimachalPradesh

सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में ईसीजी – अल्ट्रासाउंड अब नहीं होगी मुफ्त

सोलन, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोलन क्षेत्रिय अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी । स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के गृह क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र अस्पताल में नए नियम लागू हो गए हैं । रोगी कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल इसका निर्णय लिया है ।

उन्होंने बताया कि ईसीजी के लिए तीस रुपए और अल्ट्रासाउंड के लिए 150 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है । इसका फैसला रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया है ।

भाजपा शहरी अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने इस निर्णय को जनता पर आर्थिक बोझ बताते हुए सरासर अन्याय की श्रेणी में रखा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में किसी भी जिला या क्षेत्रीय अस्पताल में यह नियम लागू नहीं है । बावजूद इसके केवल सोलन की ही जनता से स्वास्थ्य के नाम पर वसूली हर हाल में काबिले बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति इस अस्पताल में इस कदर चरमराई हुई हैं कि चिकित्सकों की भारी कमी है । मरीजों को दूरदराज से अस्पताल में पहुंचने पर पता चलता है कि चिकित्सक या तो छुट्टी पर हैं या कोर्ट केस में व्यस्त है । ऐसे में उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है ।

शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कर्नल धनीराम शांडिल को सोलन विधानसभा से तीन बार विधायक बनाया जिससे वह स्वास्थ्य मंत्री के पद पर काबिज हो सके । जनता को उम्मीद थी कि स्थानीय अस्पताल की दशा में सुधार होगा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होंगीं । लेकिन हुआ इसके विपरीत है । भाजपा सोलन शहरी मंडल की ओर से कड़े शब्दों में निंदा करते हुए गुप्ता ने कहा कि यह शुल्क सोलन की जनता को इनाम के तौर पर दिया गया है ।

शैलेन्द्र गुप्ता ने सरकार को चेताया कि अगर यह फैसला तुरन्त वापिस नहीं लिया गया तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top