नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर पश्चिम जिले के जहांगीरपुरी और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब कुट्टू का आटा खाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कई लोग उल्टी और बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस पास के अस्पताल पहुंचा जहां पता चला कि करीब 150 से 200 लोग इमरजेंसी वार्ड में आए हैं। सीएमओ डॉ. विषेश यादव ने बताया कि मरीज जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से आए है। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी मरीजों की हालत स्थिर पाई गई और किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।
पुलिस ने बताया कि मरीजों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल भेजा गया। जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सुबह से लगभग 150 से 200 लोग आपातकालीन वार्ड में रिपोर्ट कर चुके हैं। जिन्हें उल्टी और बेचैनी की शिकायत थी। सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं इस मामले में किसी भी पीड़ित ने शिकायत नहीं दी है।
उत्तर पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय दुकानदारों, ठेले-खोमचे वालों और आम लोगों को बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। साथ ही, मामले को खाद्य विभाग तक सूचना पहुंचा दी है, ताकि आटे की गुणवत्ता और सप्लाई की जांच हो सके। पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने लोगों से किसी भी तरह की संदिग्ध खाद्य सामग्री के इस्तेमाल से बचने और कोई समस्या होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
