
रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना की पूर्वी कमान, सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेन्स मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के सहयोग से, अपनी प्रमुख रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी ईस्ट टेक का चौथा संस्करण 19 से 21 सितंबर तक रांची के खेलगाव स्टेडियम में आयोजित करने जा रही है।
आत्मनिर्भर भारत और रक्षा आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से, ईस्ट टेक सशस्त्र बलों की परिचालन आवश्यकताओं और भारत की उभरती रक्षा उद्योग की ओर से दिए गए गए नवोन्मेषी समाधानों के बीच सेतु का काम करेगा।
तीन दिवसीय इस आयोजन में एक व्यापक परिदृश्य प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें डीपीएसयूएस और डीआरडीओ निजी रक्षा निर्माता, एमएसएमई, स्टार्ट-अप और शिक्षाविद शामिल होंगे, जो अपनी नई तकनीकों और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे, विशेष रूप से पूर्वी क्षेत्र की सामरिक आवश्यकताओं के अनुसार प्रदर्शनी में जिन प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा उनमें टैक्टिकल कॉम्युकनिकेशन सिस्टुम, बैटलफिल्डल मोबिलीटी सोल्यूकशन,
प्रोटेक्शनन एंड सर्ववाइब्लिटी इक्पीापमेंट, आर्टिफिशियल इंटलीजेंस (एआई)- इनेबल्डं अप्लीआकेशंस, ड्रोन एंड काउंटर ड्रोन टेक्नो लॉजीस, रोबोटिक्सी एंड ऑटोनोमस सिस्टोम्सल और एडवांस्डए फायरपावर प्लेसटफॉर्म्स शामिल है।
इस आयोजन में कई उल्लेखनीय उपलब्धियों की उम्मीद है, जिसमें 175 से अधिक रक्षा निर्माताओं और 200 से अधिक प्रदर्शकों के साथ सबसे बड़ा प्रदर्शन क्षेत्र, 300 से अधिक प्रतिनिधि, 250 से अधिक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, पहली बार सार्वजनिक निजी क्षेत्र की भागीदारी और सेवा में चल रहे उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे।
बताया गया कि ईस्ट टेक 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा, जो प्रौद्योगिकी डेवलपर्स और अंतिम उपयोगकर्ताओं के बीच प्रत्यक्ष संवाद को बढ़ावा देगा। यह आयोजन भविष्य के अनुसंधान और विकास, खरीद एवं फील्ड परीक्षणों में सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा। भारत की रक्षा क्षेत्र में तकनीकी आत्मनिर्भरता की खोज और मजबूत होगी।
इस अवसर पर केंद्रीय और राज्य सरकार के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे जिनमें मुख्यिमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष गंगवार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सशस्त्र बलों के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनरल अनिल चौहान, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, जीओसी-इन-सी ईस्टर्न कमांड एयर मार्शल सुरत सिंह, एवीएसएम, वीएम, वीएसएम, एओसी-इन-सी ईएसी, एसआईडीएम और सीआईआई के विशिष्ट अतिथि प्रमुख हैं।
उद्घाटन समारोह में वक्ताओं और सैन्य नेतृत्व के संबोधन होंगे, जो तीन दिवसीय गहन संवाद और सहयोग की दिशा तय करेंगे। यह जानकारी सेना की ओर से गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
