West Bengal

पूर्व मेदिनीपुर : तेज रफ्तार लॉरी की चपेट में आए बाइक सवार, दो की मौत

Bike accident
Accident

पूर्व मेदिनीपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के हेडियां थाना क्षेत्र के कृष्णानगर इलाके में सोमवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा शाम करीब सात बजे उस समय हुआ, जब नंदकुमार से कांथी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने बाइक को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी। इसी बीच लॉरी का चक्का फिसलने से वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक पर चढ़ गया। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक मौके पर ही दबकर जान गंवा बैठे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के लिए क्रेन बुलवाई। दुर्घटना के कारण कुछ देर तक सड़क यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कर वाहनों की आवाजाही बहाल की।

अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top