
नई दिल्ली, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम रन वर्षा का गवाह बना, जहां ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने महज चार गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। यह डीपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेस रहा।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम ने दमदार शुरुआत की। ओपनर प्रियांश आर्य ने सिर्फ 56 गेंदों में 111 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके साथ करन गर्ग ने भी 24 गेंदों पर 43 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। दोनों की पारियों की बदौलत वॉरियर्स ने 20 ओवर में 231/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही और टीम ने शुरुआती 51 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद अर्पित राणा और कप्तान अनुज रावत ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। अर्पित राणा ने 45 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की अहम पारी खेली, वहीं कप्तान अनुज रावत ने महज़ 35 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
इस जीत के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने डीपीएल के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
