Haryana

रोहतक में भूकंप के झटके, झज्जर रहा केंद्र

भूकंप से लोगों में अफरा तफरी माहौल, लोग घरों से निकले

रोहतक, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनसीआर के रोहतक और एनसीआर के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार सुबह करीब नौ बजकर 4 मिनट पर रोहतक व सोनीपत में धरती कांप उठी। झटकों के साथ गढ़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही दोनों ही शहरों में लोग घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े। जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन लोग काफी घबराए हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र झज्जर है। सोनीपत, रोहतक और जींद में झटके तेज महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था, और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top