उत्तरकाशी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद की पुरोला तहसील के अंतर्गत गुंदियाटगांव व महर गांव क्षेत्र में गुरुवार देर रात 1:42 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.1 थी, जिसका केंद्र पुरोला तहसील में ही गुंदियाटगांव व डोखरीयानी के बीच स्यालुका में जमीन 5 किमी नीचे था। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी तक सूचना नहीं है। इधर, राजस्व उपनिरीक्षक गुन्दियाटगांव क्षेत्र के अनुसार तहसील पुरोला के ग्राम गुन्दियाटगांव एवं महरगांव क्षेत्रान्तर्गत भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।
————–
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
