Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर में आर्किटेक्चर के स्नातक छात्रों काे दी गई भूकंप-प्रतिरोधी डिज़ाइन की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान ली गयी ग्रुप फोटो

कानपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी कानपुर) स्थित नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर ऑफ़ अर्थक्वेक इंजीनियरिंग की ओर से आर्किटेक्चर के स्नातक छात्रों के लिए भूकंप-प्रतिरोधी डिज़ाइन अभ्यासों पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। 18वीं राष्ट्रीय कार्यशाला को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया है। जिसमें सात से आठ जून के बीच टेक्निकल लेक्चर ऑनलाइन करवाए गए। तो वहीं ऑफलाइन स्टूडियो सेशन 16 से 20 जून तक आईआईटी कानपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में देश के विभिन्न नौ संस्थानों से छह सेमेस्टर पूरे कर चुके आर्किटेक्चर कार्यक्रम के 36 छात्रों ने भाग लिया है। यह बातें मंगलवार को प्रो. मीरा शिरोलकर ने कही।

उन्हाेंने बताया कि वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों को एक आर्किटेक्चरल डिज़ाइन असाइनमेंट दिया जाएगा। इसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के अपार्टमेंट्स, कार्यालयों, सुविधाओं और आवश्यक सेवाओं वाले कॉम्प्लेक्स का डिज़ाइन तैयार करना होगा। प्रतिभागियों को अपने डिज़ाइन की सीस्मिक परफॉर्मेंस की दृष्टि से उपयुक्तता जांचने के लिए रेसिस्ट सॉफ़्टवेयर से परिचित कराया जाएगा। यह सेशन उन्हें संरचनात्मक घटकों के उचित आकार निर्धारण में सहायता प्रदान करेगा। यहां पर आये छात्र इस अपने दोस्तों के बीच इस कार्यशाला की जानकारी साझा करें।

इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को भूकंप सुरक्षा से संबंधित विषयों के प्रति संवेदनशील बनाना और भूकंप-प्रतिरोधी डिज़ाइन की बुनियादी अवधारणाओं में उनकी क्षमता का निर्माण करना है। ऑनलाइन सेशन के दौरान डॉ. हरि कुमार, जियो हैज़र्ड्स, नई दिल्ली ने भूकंप के कारणों, मौलिक पारिभाषिक शब्दावली और भूकंप ग्राउंड मोशन जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सही समय है, जब छात्रों में अर्थक्वेक इंजीनियरिंग से संबंधित मुद्दों के प्रति रुचि जगाई जाए। साथ ही छात्र भविष्य में बेहतर आर्किटेक्ट्स बनेंगे और वर्कशॉप में हिस्सा लेने आए छात्र वह सवाल पूछने पर संकोच न करें।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top