Sports

ई स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025: अर्जुन एरिगैसी तीसरे स्थान की प्लेऑफ में नाकाम, नाकामुरा से रोमांचक मुकाबले में मिली हार

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) ।भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को शुक्रवार को रियाद में आयोजित ई स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 की शतरंज स्पर्धा के तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में अमेरिका के दिग्गज हिकारु नाकामुरा के हाथों 2.5-3.5 से हार का सामना करना पड़ा।

यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंतिम छठे गेम में जाकर तय हुआ। दोनों ग्रैंडमास्टर्स लंबे समय तक बराबरी पर चल रहे थे, लेकिन निर्णायक गेम में काले मोहरों से खेलते हुए एरिगैसी एंडगेम में चूक गए। समय की कमी में उन्होंने लगातार गलतियां कीं, जिसका फायदा उठाकर नाकामुरा ने जीत दर्ज की और तीसरा स्थान अपने नाम किया।

एरिगैसी ने मुकाबले की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी। उन्होंने पहले गेम में सफेद मोहरों से जीत दर्ज की और दूसरा गेम ड्रॉ कराया। लेकिन नाकामुरा ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरे और चौथे गेम में जीत हासिल कर बढ़त बना ली।

हालांकि, पांचवें गेम में एरिगैसी ने जबरदस्त वापसी कर स्कोर 2.5-2.5 से बराबर कर दिया, लेकिन अंतिम गेम में चूक की वजह से वह तीसरा स्थान गंवा बैठे।

इस जीत के साथ नाकामुरा को $145,000 की पुरस्कार राशि मिली, जबकि चौथे स्थान पर रहने वाले एरिगैसी को $115,000 मिले।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top