नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके में शुक्रवार दोपहर एक ई-रिक्शा के पलट जाने से 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक महिला यात्री और चालक को हल्की चोटें आईं। हादसा उस वक्त हुआ जब ई-रिक्शा चालक ने सामने से आ रही स्कूटी को बचाने के लिए अचानक गाड़ी मोड़ी, जिससे रिक्शा पलट गया। जांच में मृतक की पहचान कृष्णा नगर निवासी कोमल सिंह चंदेल (74) के रूप में हुई है। हादसे में घायल महिला का नाम पुष्पा (26) है। घटना के बाद राहगीरों ने दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कोमल सिंह को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद फर्श बाजार थाने की टीम मौके और अस्पताल दोनों जगह पहुंची। ई-रिक्शा चला रहा व्यक्ति नाज मोहम्मद उर्फ आसिफ (38) को हिरासत में ले लिया है। वह भी हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय रिक्शे में कोई और यात्री तो नहीं था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि चालक ने स्कूटी से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा को तेज मोड़ दिया, जिससे वह असंतुलित होकर पलट गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी