
अलीपुरद्वार, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । फलाकाटा-सलसलाबाड़ी निर्माणाधीन हाईवे पर स्कूली छात्राओं को ले जा रहा एक ई-रिक्शा पलट गया। छात्राएं कीचड़ में सनी हालत में स्कूल पहुंची। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि इलाके में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गया।
दरअसल, अलीपुरद्वार एक नंबर ब्लॉक के पलाशबाड़ी इलाके में हाईवे की हालत खराब है। इधर, कुछ दिनों से बारिश हो रही है। जिससे सड़क के गड्ढों में पानी जमा हो गया है। शुक्रवार को पलाशबाड़ी इलाके में स्कूली छात्राओं को ले जा रहा एक ई-रिक्शा पलट गया। घटना में ई-रिक्शा में सवार कक्षा नौ की तीन छात्राएं कीचड़ में गिर गई। हालांकि, कोई घायल नहीं हुई लेकिन कीचड़ से छात्राओं के पोशाक गंदे हो गए। इस घटना को लेकर हंगामा मच गया। स्कूल प्रशासन सहित स्थानीय लोग काफ़ी नाराज़ हो गए। इधर, घटना की सूचना जब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि इलाके में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गया। हालांकि बाद में उचित आश्वासन के बाद माहौल शांत हो गया।
शिलबारीहाट व्यवसायी समिति के सचिव निखिल कुमार पोद्दार ने कहा कि फलाकाटा-सलसलाबाड़ी निर्माणाधीन हाईवे की हालत जर्जर है। इस बीच बारिश भी हो रही है। इस बीच सड़क प्राधिकरण डंपरों से सड़क पर मिट्टी डाल रहे है। आज स्कूल छात्राओं को ले जा रहा एक ई-रिक्शा पलट गया। कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रधानाध्यापक पीयूष कुमार रॉय ने कहा कि छात्राओं को ज्यादा चोट नहीं आई है। हालांकि, उनकी यूनिफॉर्म गीली होने के कारण उन्हें परेशानी हुई। बाद में अभिभावकों को सूचित किया गया। लेकिन सड़क की इतनी खराब हालत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। छात्राएं स्कूल जाने के लिए जोखिम उठा रही हैं। सड़क की जल्द मरम्मत ज़रूरी है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा कि घटना के तुरंत बाद पलाशबाड़ी में एक अर्थमूवर भेजा गया था। गड्ढे की मरम्मत की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
