संभल, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में छह साल की नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को स्कूल ले जाने वाला ई-रिक्शा चालक उसके साथ छेड़छाड़ करता था। परिवार ने तत्काल पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने नाबालिग का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपित के खिलाफ संख्या धारा 75 बीएनएस एवं धारा 9एम,के,पी एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। सीओ आलोक कुमार भाटी ने बताया कि नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar